देवास में मदिरा दुकानों पर कसा शिकंजा
अब रहेगी बन्द जुर्माना भी ठोका,नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
देवास।लंबे अंतराल के बाद शराब दुकानों पर व्याप्त अनियमितता को लेकर प्रशासन हरकत में आया है चैतन्य टाइम्स भी लगातार खबरों के मध्य से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवा रहा था कि आबकारी विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के बाद से ही ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वो मनमानी का बड़ा खेल खेल रहे है।शिवसेना पार्टी ने भी लगातार इस अनियमितता से जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता को अवगत करवाया था जिसके बाद अब इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। तीन शराब दुकानों को एक दिन बंद व 10000 का जुर्माना लगाया गया है।
शिकायत के बाद आबकारी उपनिरीक्षक ने विकासनगर स्थित कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकान का निरीक्षण किया जहां कई अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान प्लेन मदिरा का 180 एम.एल. पाव 80 रूपये में बेचा जा रहा था। जबकि इसकी अधिकतम अंकित मूल्य (एम.आर.पी.) 70 रूपये थी। विक्रयकर्ता द्वारा 10 रूपये अधिक मूल्य पर मदिरा बेची जाना सामने आया, जो कि मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के नियमों का उल्लंघन है। निरीक्षण के समय जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गए।वही दुकान पर साइन बोर्ड एवं रेट लिस्ट नहीं लगी थी,साथ ही साथ दैनिक विक्रय/बजट पंजी उपलब्ध नहीं थी।इन अनियमितताओं के चलते प्रकरण पंजीबद्ध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त उल्लंघनों के कारण लाइसेंस को 30 सितंबर 2024 के लिए निलंबित करने की सिफारिश की गई है, और 10,000 रूपये की आर्थिक दंड भी लगाया गया है।
टिप्पणियाँ