विक्रमसिंह पवार देवास व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मनोनीत
विक्रमसिंह पवार देवास व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मनोनीत
देवास।देवास में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले देवास रियासत के महाराज विक्रमसिंह पवार को देवास व्यापारी महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आनंद भवन पेलेस पर आयोजित बैठक में देवास शहर के लगभग 55 व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्षों ने व्यवसाय संचालित करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की और महासंघ के गठन के लिए एकमत से सहमति दी।
महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने अध्यक्ष पद के लिए विक्रमसिंह पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक खंडेलिया और अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय परवाल ने अनुमोदित किया। बैठक में मौजूद सभी व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। विक्रमसिंह पवार ने सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ