देवास प्रेस क्लब द्वारा स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के पत्रकारों का किया गया भव्य स्वागत

स्टेट प्रेस क्लब की इस यात्रा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आपसी सहयोग और सम्मान की भावना को और मजबूत किया

देवास। 26 सितंबर गुरुवार शाम स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के 100 से अधिक सदस्यों का देवास प्रेस क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल कर रहे थे। समारोह की शुरुआत शिवाजी पार्क,भोपाल चौराहे पर केसरिया दुपट्टा पहनाकर पत्रकारों का स्वागत कर की गई।

स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकार साथीगण माता टेकरी के दर्शन करने आये थे,स्वागत समारोह के बाद सभी सदस्यों ने रोप-वे और वाहनों से पहुँचकर माता टेकरी पहुँचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने मां चामुण्डा और तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत, चामुण्डा देवस्थान प्रबंध समिति के हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस समारोह में अतिथि के रूप में एडीएम प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम बिहारी सिंह, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, तहसीलदार सपना शर्मा और तहसीलदार निधि राजपूत उपस्थित रहे। इंदौर से आए पत्रकारों ने इन सभी अतिथियों को टेकरी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही देवास के पत्रकारों को भी विशेष सम्मान दिया गया। 

इस अवसर पर इंदौर और देवास के बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर भोजन प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात साथीगण इंदौर के लिए रवाना हुआ। इस कार्यक्रम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आपसी सहयोग और सम्मान की भावना को और मजबूत किया है।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें