जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का सफल समापन


देवास।जिले में आयोजित हुई साइकिलिंग प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों और दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और क्लबों के साइकिलिस्टों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी गति और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन एक दिन भर चलने वाले कार्यक्रम के रूप में किया गया, जिसमें छोटे-बड़े सभी आयु वर्ग के साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। आयोजन के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसने सभी प्रतिभागियों के मनोबल को और बढ़ाया। इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि जिले की साइकिलिंग संस्कृति को भी उजागर किया।

साइकिलिंग एसो. अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि देवास जिला साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा 29 सितंबर को शहर में साइकिलिंग प्रतियोगिता भव्य स्तर पर आयोजित की गयी। सीजी ट्यूटोरियल्स से कैलादेवी ब्रिज तक साइकल का रूट रखा गया था। लगभग 100 से ऊपर साइकिलिस्ट ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता एज केटेगरी में आयोजित की गई थी।


परिणाम- अंडर-23 बालक में ईशान शर्मा प्रथम, पंकज सिंह सिसौदिया द्वितीय, कुलदीप नवरंग तृतीय। अंडर-23 बालिका में रेशमा खान प्रथम, आरती जायसवाल द्वितीय, सिमरन परमार तृतीय। अंडर-18 बालक में हर्षित चौहान प्रथम, अथर्व वशिष्ठ द्वितीय, शिवम प्रजापति तृतीय। अंडर-18 बालिका में काजल कुमावत प्रथम, प्रगति चौधरी द्वितीय। अंडर-16 बालक भावेश गायकवाड प्रथम, महत्व मालवीय द्वितीय, जयेश पटेल तृतीय। अंडर 16 बालिका में तनिष्का शुक्ला प्रथम, पलाक्षी राजोले द्वितीय, कनक पोहनी तृतीय। अंडर 14 बालक में  कृष्णा प्रजापत प्रथम, साहिल सोलंकी द्वितीय, शुभ अंखड तृतीय। बालिका 14 बालिका में झील शर्मा प्रथम, वैष्णवी गुजराती द्वितीय, प्रगति जैन तृतीय।


अतिथि के रूप में देवास महापौर गीता अग्रवाल,सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, रेटेरियन नवीन नहार, साइक्लिंग असोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, रोटरी क्लब अध्यक्ष जी एस चन्देल,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, पत्रकार विजेंद्र उपाध्याय, देवास साइक्लिंग क्लब संस्थापक हेमंत वर्मा, शतरंज एसो अध्यक्ष सुधीर पंडित, सचिव पवन यादव,प्रगति एथलेटिक्स के अनिल श्रीवास्तव, आजाद हिन्द फौज से जिजेन्द्र स्वामी, के पी एस राठौर, अंशुमुन सक्सेना, स्वप्निल वर्मा, राजीव श्रीवास्तव,कोच पावन पाटिल,देवराज सांगते उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाडि़यो को पुरस्कार स्वरूप राशि व मैडल वितरित किये व भाग लेने वाले सभी साइकिलिस्ट को भी मैडल प्रदान किये गए।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को स्वछता की शपथ दिलवाई गयी व नवरात्रि में नो दिन नो कार का आव्हान भी किया गया।








टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें