कांग्रेस ने नाम का दुरुपयोग करने वालों को राजानी ने दी कड़ी चेतावनी
देवास।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि कुछ लोग शासकीय कर्मचारियों और प्रतिष्ठित व्यवसायियों के बारे में सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं।
पत्र में बताया गया है कि ये व्यक्ति कांग्रेस के पदाधिकारी बनकर वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो साझा कर और लेटरपेड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम और परेशानी फैल रही है।
राजानी ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कृत्यों की सूचना जिला या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दी जाए। पार्टी ने कहा है कि इसके लिए कोई भी पदाधिकारी अधिकृत नहीं है और यह पार्टी की नीति के खिलाफ है। भविष्य में ऐसे मामलों में व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
टिप्पणियाँ