इंदौर-देवास हाईवे बना मौत का रास्ता: जाम में तड़प-तड़पकर व्यक्ति की मौत


इंदौर-देवास हाईवे बना मौत का रास्ता: जाम में तड़प-तड़पकर व्यक्ति की मौत

देवास(चेतन राठौड़)इंदौर-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग अब आमजन के लिए सड़क नहीं, बल्कि जानलेवा जाल बन चुका है। शुक्रवार को इस हाईवे की बदहाली ने एक व्यक्ति की जान ले ली। बिजलपुर, इंदौर निवासी 62 वर्षीय किसान कमल पांचाल अपने परिवार के साथ देवास बहन की तेरहवीं में शामिल होने आ रहे थे,जब उनकी कार अर्जुन बड़ौदा के पास भारी जाम में फंस गई।जाम के दौरान पांचाल को घबराहट होने लगी। उनके बेटे ने जाम से निकलने की भरपूर कोशिश की, लेकिन डेढ़ घंटे तक वाहन रेंगते रहे। जब तक वे किसी तरह देवास के निजी अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाईवे पर हर दिन मौत का खतरा

यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से इंदौर-देवास हाईवे पर कई किलोमीटर लंबे जाम लग रहे हैं। स्कूली बच्चे, व्यापारी, कॉलेज छात्र, मरीज और आपातकालीन सेवाएं—सभी इस अघोषित संकट का शिकार हैं। शुक्रवार को भी एक एम्बुलेंस घंटों तक जाम में फंसी रही।

न कोई ट्रैफिक कंट्रोल, न डायवर्जन प्लान

पुल निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का काम बिना किसी वैकल्पिक योजना के शुरू कर दिया गया। न कोई ट्रैफिक डायवर्जन, न रियल टाइम ट्रैफिक मैनेजमेंट। टोल पर भी लंबी कतारें हैं, और टोल वसूली जस की तस चल रही है। टोल कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी, आम जनता की चीख-पुकार पर भारी पड़ रही है।

जनता चीख रही, सरकार खामोश है

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को शिकायतें दी हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य है। हाईवे की हालत दिन-ब-दिन और भयावह होती जा रही है, खासकर बारिश में। सवाल उठता है क्या सरकार और मौतों का इंतजार कर रही है 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें