कोतवाली पुलिस की दबिश : जुआ अड्डे पर 21 पकड़े, 8,230 रुपये और 52 पत्ते बरामद
देवास । दिनांक 24-25.09.2025 की दरमियानी रात को थाना कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जोशीपुरा मंदिर के पीछे खाली प्लाट पर कुछ व्यक्ति हार-जीत का दांव लगाकर मांग-पत्ती (ताश) का जुआ खेल रहे हैं । सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई,जहां कुछ व्यक्ति ताश की गड्डी पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए । पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मौके से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से कुल 8,230/- नगद,52 ताश के पत्ते का मश्रुका जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 714/2025,715/2025,716/2025,717/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः
01.जाहिद खारी बावडी मल्हार रोड देवास ।
02.अरबाज तोडी देवास ।
03.संदीप तोडी देवास ।
04.इमरान फूल मंडी के पास देवास ।
05.अमन फूल मंडी के पास तोडी देवास ।
06.हेमंत लक्ष्मीपुरा देवास ।
07.सद्दाम जोशीपुरा खेत देवास ।
08.सादाब तोडी देवास ।
09.अमन खारी बावडी खेत देवास ।
10.प्रवीण वैशाली एवेन्यू देवास ।
11.कल्लू खारीबावडी देवास ।
12.वसीम जोशी पुरा देवास ।
13.रियाज जोशीपुरा देवास ।
14.रियाज जोशी पुरा देवास ।
15.आयुष जोशीपुरा देवास ।
16.प्रियांशु जोशी पुरा देवास ।
17.अलफेज जोशीपुरा देवास ।
18.रेहान खारी बावडी देवास ।
19.साहीद खारीबावडी देवास ।
20.जोएब खारी बावडी देवास ।
21.रवि शांतिपुरा देवास ।
जप्त मश्रुका:
• कुल नगदी राशि - ₹ 8,230/-
• ताश के पत्ते - 52
सराहनीय कार्य: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा,उनि जीवन भिंडोरे,सचिन सोनगरा,प्रआर मनोज पटेल,मनोज मौर्य,आर नवीन,उदय,प्रदीप ओझा,जितेन्द्र भिलाला,सुजीत,वैभव,सूरज,योगेन्द्र,मनीष की सराहनीय भूमिका रही ।

टिप्पणियाँ