जिला न्यायाधीश ने दिलाई कैदियों को विधिक जागरूकता,सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र द्वारा दिनांक 18 सितम्बर 2025 को उप जेल बागली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र द्वारा उपस्थित बंदियों को उनके अधिकार एवं निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया, साथ ही सकारात्मक सोच के साथ अपने परिवार एवं समाज में रहने के लिए मार्गदर्शन देकर उपस्थित बंदियों को अच्छे जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया ।उक्त शिविर में एस.आर.सीनम एडीजे बागली एवं रोहित श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास सहित उप जेल अधीक्षक एवं उनके स्टाफगण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ