त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी की तो पुलिस-RAF करेगी सख्त कार्यवाही
देवास।पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में देवास शहर में पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा क्षेत्रीय परिचय अभ्यास (Area Familiarization Exercise)
मंगलवार को आयोजित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली श्याम चन्द्र शर्मा तथा RAF के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।अभ्यास के दौरान पुलिस एवं RAF के दल ने देवास शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, दंगा-नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय जानकारी एकत्र करना रहा।नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया कि ऐसे अभ्यास पुलिस एवं RAF के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाते हैं। साथ ही, इससे आमजन में भी सुरक्षा एवं विश्वास की भावना मजबूत होती है।आगामी नवरात्र एवं अन्य त्योहारों के मद्देनज़र यह कार्यवाही की गई है, ताकि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाया जा सके।

टिप्पणियाँ