17 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है गांव
देवास। जिले की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम खरेली में पिछले 17 दिनों से 200 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। लगातार बिजली बंद रहने से गांव का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। समस्या से त्रस्त ग्रामीणजन मंगलवार को सामूहिक रूप से जनसुनवाई में आवेदन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दुरुस्त कराने की मांग की। ग्रामीण मोहन पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद से गांव में अंधकार छाया हुआ है। बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रात के समय पढ़ाई करना तो दूर, ऑनलाइन क्लास या मोबाइल चार्ज तक नहीं हो पा रहा।
महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याएँ भी बढ़ गई हैं। पानी की मोटर न चल पाने से शौचालयों में पानी की भारी कमी हो गई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली न होने से पीने के पानी की उपलब्धता भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण सोहनसिंह ठाकुर, बाबूलाल, विष्णुलाल प्रसाद सुनानिया, देवेन्द्र सोलंकी, संतोष पटेल सहित दर्जनों लोगों ने कलेक्टर और संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने या मरम्मत करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर जल्द कार्रवाई करेगा, ताकि गांव फिर से रोशनी और सुविधा से भर सके।

टिप्पणियाँ