देवास नगरीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत व्‍यक्तियों को लगा वैक्‍सीन का प्रथम डोज, प्रदेश में पहले स्‍थान पर

 देवास नगरीय क्षेत्र वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाने में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर

देवास देवास नगरीय क्षेत्र में वैक्‍सीनेशन कार्य में शत-प्रतिशत व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का प्रथम डोज लगाया गया है। देवास नगरीय क्षेत्र शतप्रतिशत प्रथम डोज लगाने में प्रदेश में पहले स्‍थान पर रहा है। देवास नगरीय क्षेत्र में 2 लाख 21 हजार 328 व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य रखा गया था। जिसमें सभी व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का पहला डोज लगाया गया। देवास को पर्याप्‍त वैक्‍सीन के डोज उपलब्‍ध कराने पर मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में ‘’धन्‍यवाद मुख्‍यमंत्री जी’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण्‍, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम देवास और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

      कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी वर्चुअल शामिल हुए है। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास नगरीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का प्रथम डोज लगने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देवास प्रदेश में पहला नगर निगम बना है जहां पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगा है, इस कार्य के लिए सभी देवासवासियों को बधाई। देवास के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, सभी धर्मो के सहयोग से ही देवास ने यह कार्य पूर्ण किया है देवास प्रथम डोज में ही नहीं बल्कि दूसर डोज लगाने में भी आगे है। देवास वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाने में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है देवास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वैक्‍सीन के प्रति भ्रम को दूर किया इसी से यह संभव हो पाया है देवास में वार्ड स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई, सभी समाज जनों को इकट्ठा कर, सभी धर्मों का सहयोग लिया दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कैंप आयोजित किए गए नशा मुक्ति केंद्रों, तुकोजीराव पवार स्‍टेडियम तथ वृद्धाश्रम में विशेष कैंप लगाए गए देवास में मोबाइल टीम बनाकर कार्य किया गया। जिससे यह उपलब्धि हासिल हुई है

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है सभी को  मास्क लगाना है सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है कोरोना की दूसरी लहर को देवास ने अच्‍छे से कंट्रोल किया है। हमें सभी सावधानियां बरते हुए तीसरी लहर को रोकना है लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करने का कार्य करना है।  

     देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने मुख्‍यमंत्री श्री चौहान को देवास में किये गये वैक्‍सीनेशन कार्य की जानकारी दी। देवास नगरीय क्षेत्र में 2 लाख 21 हजार 328 व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य रखा गया था। उन्‍होंने कहा कि आज हमने शत-प्रतिशत व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का प्रथम डोज लगाया है। हम देवास को सुरक्षित रखने की तरफ बढ़ रहे हैं। वैक्‍सीनेशन कार्य में सभी देवासवासियों, समाजसेवी संगठनों, सभी धर्मो, पत्रकारगणों की भूमिका भी अहम रही है देवास में जिला अस्‍पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है जिला अस्पताल का कायाकल्‍प किया गया है वैक्सीनेशन में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने 12 से 14 घंटे तक कार्य किया है और देवास के नागरिकों को वैक्सीन लगाई है देवास में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी ने अच्छा कार्य किया है और इस उपलब्धि को हासिल किया है

     जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्‍य को प्राप्त करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय दलों का गठन किया गया। देवास नगर निगम क्षेत्र के समस्त 45 वार्डो में वार्ड क्राईसिस मैनेजमेन्ट समितियों को पूर्ण रूप से अपने क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया  सम्पूर्ण 45 वार्डों में 18 से 45 आयु के तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का डोर टू डोर सर्वे किया और टीकाकरण के प्रति उनकी भ्रांतियों को दूर कर उन्हे वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया गया। नगर में 40 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेन्टर निर्मित किये गये। जहां स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य रूप से नगर निगम व महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्ड में नागरिकों को अभिप्रेरित (मोटिवेट) किया गया। मीडिया कार्यशाला का आयोजन कर वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार किया गया एवं आम जनता में टीकाकरण के प्रति विश्वास पैदा किया गया।

     नगरीय क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 34 हजार 304 तथा  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 79 हजार 297 इस प्रकार कुल 2 लाख 21 हजार 328 लोगों को प्रथम डोज तथा 52 हजार 475 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लग चुका है तथा प्रथम एवं द्वितीय डोज मिलाकर कुल 2 लाख 73 हजार 803 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। नगर में सभी समाज प्रमुखों एवं धर्मगुरूओं द्वारा समाजजनों को एकत्रित कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा उन्ही स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समाज के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार देवास नगर में सामुहिक प्रयासों से लक्ष्य को प्रदेश में सर्वप्रथम प्राप्त किया गया।

     कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, नगर निगम, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, इंडस्ट्री एसोसिएशन, नेहरू युवा केंद्र को सम्मानित किया गया


    

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें