खिलाडियों ने मनाया नीरज चौपड़ा की उपलब्धि का उत्सव
देवास। देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर खिलाडिय़ों एवं पदाधिकारियों द्वारा उत्सव मनाया गया। देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि ओलंपिक में एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में भारत की ओर से स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर नीरज चोपड़ा की शान में खिलाडिय़ों एवं पदाधिकारियों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाडिय़ों को अपने अंदर जुनून पैदा करना चाहिए एवं जितना संभव हो ग्राउंड पर पसीना बहाना चाहिए तभी आपको सफलता हासिल होगी। उन्होंने नीरज चोपड़ा के परिश्रम को देखने के लिए उनका वीडियो देखने को कहा जिससे कि आपको सेल्फ मोटिवेशन मिलेगा और आप भी देवास एवं प्रदेश के साथ ही राष्ट्र के लिए मेडल लेकर आएंगे । उपाध्यक्ष मनीष सोलंकी ने भी अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को अपने गुरुओं के निर्देशों का पालन करने एवं अनुशासन में रहते हुए अपने खेल के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩे को कहा । जिला एवं खेल युवक कल्याण विभाग अधिकारी रीना चौहान ने भी अपनी शुभकामनाएं खिलाडिय़ों के प्रति प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ सुषमा अरोरा, शिवनारायण टांडी, मनोज सिंह, चंद्रपाल सोलंकी,अनु द्विवेदी, राजीव श्रीवास्तव, अनुपम टोपो, जितेंद्र गोस्वामी, किरण बाला टांडी, रागिनी चौहान, अनीश तिवारी, शुभम शुक्ला, धर्मेंद्र ठाकुर सर के साथ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ