जिला अस्पताल की बदल गई तस्वीर
न्न अस्पतालों से मरीज रेफर होकर भी आते है। कई वर्षों से कायाकल्प में प्रयासरत जिला अस्पताल अब आदर्श अस्पताल बन गया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 17 जुलाई देवास भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में बहुत अच्छा काम किया गया है। देवास जिला अस्पताल अन्य जिलो के लिए उदाहरण बनेगा। देवास जिला अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होगा तथा अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। जिला अस्पताल का कायाकल्प होने पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने 18 जुलाई 2021 को गणेश पूजन कर व फीता काटकर कर किया जिला अस्पताल का उद्घाटन किया था।
डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के कायाकल्प में बहुत से कार्य किये गये। जिला अस्पताल देवास कुल 400 बेड व 15 वार्ड का अस्पताल है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट मे 06 बेड, आईसीयू में 10 बेड, जन्म से 28 दिन के बच्चों के लिए एसएनसीयू 20 बेड, न्यू नेटल एचडीयू मे 10 बेड, इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड टीबी वार्ड में 10 बेड, मेटरनिटी वार्ड में 120 बेड, कोविड-19 एचडीयू 24 बेड, मेल सर्जिकल/मेल आर्थोपेडिक 30 बेड, फीमेल सर्जिकल/फीमेल आर्थापेडिक 30 बेड, बच्चों का पीआईसीयू 30 बेड, जनरल आईसीयू 24 बेड, आइसोलेशन 20 बेड, कैंसर वार्ड 6, आई वार्ड 20 बेड है।
डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से पूर्व 2 वार्ड में ऑक्सीजन युक्त 60 बेड थे। वर्तमान में संभावित तीसरी लहर के पूर्व जिला अस्पताल देवास के 10 वार्ड में आक्सीजन लाईन से कनेक्ट कर ऑक्सीजनयुक्त 248 बेड तैयार किये गये है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वर्तमान में 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। जिला अस्पताल देवास में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाई है। जिससे आवश्यकता अनुसार आक्सीजन उपलब्ध है। जिला अस्पताल देवास में पूर्व में 180 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध थे। कोरोना काल मे विधायक निधि ऑक्सीजन प्लांट का इन्टालेशन क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता में संचालित एवं शासन द्वारा दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत क्षमता 1500 लीटर प्रति मिनट क्षमता में इंस्टॉलेशन किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ