गंभीर बीमार बालक का करवाया उपचार
जिसका सबने है ठुकराया उसको महाकाल ने अपनाया। कुछ ऐसा ही देखने मे आया कल, शहर की सड़क पर एक छोटा बच्चा बड़ी गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था उसके सारे शरीर मे इतने घाव थे कि उसकी हड्डियां बाहर आ रही थी और उसमें कीड़े लग रहे थे। जब ये बात गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट से हमे पता लगी तो हम अपने मित्र दीपक नीमा जी सुनील ठाकुर जी सौरभ जी के साथ वहां पहुचे वहा का दृश्य काफी दर्दनाक था बच्चे के शरीर पर लाल चींटी ओर कीड़े रेंग रहे थे। हमने तुरन्त अपर कलेक्टर अभय बेडेकर सर से संर्पक किया उनके माध्यम से बच्चे को तुरतं सेवाकुंज हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ जाते ही उसकी सर्जरी की गई। ऐसी किसी भी मदद के लिए संर्पक करे।
टिप्पणियाँ