भारतीय स्टेट बैंक ने मनाया 70वां स्थापना दिवस, ग्राहकों के साथ बांटी खुशी


देवास। भारतीय स्टेट बैंक की मोती बंगला शाखा ने बैंक का 70वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बैंक द्वारा देश की आर्थिक प्रगति में निभाई जा रही भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

शाखा के मैनेजर जयप्रकाश भारतीय ने उपस्थित ग्राहकों का स्वागत किया और बैंक के प्रति उनके सहयोग और विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थापना दिवस का केक भी ग्राहकों के हाथों से कटवाया गया। ग्राहक ये वातावरण देख प्रफुल्लित हो उठे।ग्राहकों ने बैंक के साथ अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर बैंक के दीपक कुमावत, विपिन गुजर,अतुल सर, श्याम सर सहित कई अन्य कर्मचारी और सम्मानित ग्राहक मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें