जय माता दी के जयघोष के साथ देवास से रवाना हुआ 8 साइकिल यात्रियों का जत्था
देवास। मां वैष्णोदेवी के लिए देवास से 8 सायकल यात्रियों का जत्था वैष्णोदेवी के लिये रवाना हुआ। वरिष्ठ श्रमिक नेता भामस के औद्यागिक महासंघ मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर के प्रदेश महामंत्री, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवं समारोह संयोजक लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थ व्ही.आर.के. के माध्यम से महाकाल कालोनी स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर से दीपक पाटनकर की अगवाई में मां वैष्णोदेवी के दर्शनों एवं सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना के साथ सायकल यात्री रवाना हुए जिसमें पवन राठौर, शुभम वर्मा, पंकज प्रजापति, आर.एन. शिंदे, सोनू राव एवं सोनू कामले को विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा मंडल महामंत्री नवीन सोलंकी, दंतोपंत ठेगडी राष्ट्रीय शिक्षा एवं विकास बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू, भरत चौधरी, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सांखला, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, बजरंगदल गौरक्षा प्रमुुख रमेश कौशल,मालवा प्रांत नरेन्द्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा, नरेन्द्र मोदी विचार मंच युवा शाखा के अध्यक्ष राकेश चौहान, सचिन विश्वकर्मा, माखनसिह धाकड, सुधांशु पाठक, कैप्टन रावत, रितेश सिहोते आदि ने जय माता दी का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमीजन उपस्थित थे। विधायक गायत्री राजे पवार ने सायकल यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की। सर्वप्रथम महांकाल कालोनी में मां वैष्णोदेवी मंदिर पर माता की पूजा अर्चना कर आरती की गई। यात्रियों को आपातकालन चिकित्सा सुविधा के लिये आवश्यक दवाईयो की कीट एम.जी. हास्पिटल दी गई। इस यात्रा का उद्देश्य है कि रक्तदान को बढ़ावा, देश में स्टाप डेम बनाकर पानी बचाना, जैविक खेती अपनकर धरती बचाना, पौधे लगाकर पर्यावरण बचाना, योग करके स्वस्थ रहना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ और स्वच्छ एवं नशामुक्त भारत के साथ पहली रोटी गाय को लेकर प्रचार प्रसार के उद्देश्य सेे सायकल यात्री मां वैष्णोदेवी के दर्शानों केे लिए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन लोकेश विजयवर्गीy ने किया तथा आभार दीपक पाटनकर ने माना।
टिप्पणियाँ