योग, साधना और दर्शन का समागम: उज्जैन में आनंद मार्ग का संभागीय शिविर
योग, साधना और दर्शन का समागम: उज्जैन में आनंद मार्ग का संभागीय शिविर
देवास। 11 से 13 जुलाई 2025 तक आनंद मार्ग प्रचारक संघ का उज्जैन संभागीय सेमिनार सम्पन्न हुआ। देवास, उज्जैन, इंदौर,नागदा,भोपाल,सोनकच्छ, सीहोर आदि जगहों के मार्गीगण, हेमेन्द्र निगम काकू, अरविंद सुगंधी, दिनेश कौशिक,अशोक वर्मा,आदि ने शिविर का लाभ लिया। डॉ अशोक शर्मा भुक्तिप्रधान ने बताया कि सामाजिक व आध्यात्मिक एवं योग दर्शन पर सेमिनार एवं योग साधना शिविर का आयोजन साईनाथ धर्मशाला नाना खेड़ा उज्जैन में किया गया। शिविर का प्रारंभ बाबा नाम केवलम् सिद्ध महामंत्र अखंड कीर्तन मिलित योग साधना,प्रभात संगीत के द्वारा किया गया। सेमिनार में आनंद मार्ग प्रचारक संघ केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य सुस्मितानंद अवधूत जी मुख्य प्रवक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में रहे। आनंद मार्ग के उद्देश्य आत्मरक्षार्थम् जगत हितायच के अंतर्गत योग साधना द्वारा आत्मानुभूति प्राप्त करके उसका सदुपयोग सुंदर समाज बनाने मे नैतिक नेतृत्व अर्थात सद् विप्र नेतृत्व द्वारा परमात्मा का विकास भौतिक मानसिक आध्यात्मिक संपदाओं का उचित व विवेक संगत चरम उपयोगी हो। इस हेतु आनंद मार्ग सेमिनार में भारतीय आध्यात्मिक दर्शन से निर्धारित विषय ष्मानव शरीर एक जैविक यंत्र इसके नियंत्रक ईश्वर , पापस्य कारणम् त्रयम, प्राण धर्म आदि दार्शनिक विषयों के माध्यम से मनुष्य के जीवन में चारित्रिक आचरणगत नैतिक उत्थान कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण भारतीय दर्शन में दिए गए व्यवहारिक पक्षों के द्वारा दिया गया। जिससे मनुष्य उच्च आचरण नैतिक और चरित्रवान जीवन जिया जा सके यह जानकारी आनंद मार्ग शाखा के प्रवक्ता आचार्य शांतव्रतानंद अवधूत द्वारा दी गई इस सेमिनार में भोपाल से अपने टीम के साथ आचार्य हरसमयानंद अवधूत जी पधारे राजगढ़ से आचार्य मुक्तगुनानंद अवधूत, भोपाल सर्किल के इंचार्ज आचार्य सुभद्रानंद अवधूत, (सेवा धर्म मिशन) से और विमान वेलफेयर डिपार्टमेंट के अध्यक्ष दीदी अवधुतिका आनंद अनुरक्ति आचार्या और ब्रह्मचारिणी मन्द्रिता आचार्या जी उपस्थित रहें। प्रवचन का समय समय प्रातः 10 से 12 बजे तक ,दोपहर 3 से 5 बजे तक रात्रि धर्मशास्त्र चर्चा भी की गई।
टिप्पणियाँ