देवास में फर्जी नोटरी रैकेट का पर्दाफाश
1000 से ज्यादा दस्तावेज अवैध,कई लोग हो सकते हैं बेनकाब?
देवास। कैलादेवी मंदिर रोड स्थित दफ्तर में इंदौरी वकील के नाम पर फर्जी नोटरी करने वाले मोहित कुवारे को प्रशासन ने रंगेहाथ पकड़ा। दफ्तर से वकीलों की सील, रजिस्टर और दस्तावेज जब्त कर कार्यालय सील किया गया। तहसीलदार के पत्र पर पुलिस ने धोखाधड़ी व कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज किया है।जांच के बाद कार्यवाही निश्चित हे,फिलहाल बड़ा सवाल अब तक बने 1000 से ज्यादा दस्तावेज क्या होंगे? बैंक दलालों से लेकर प्रॉपर्टी डीलरों तक का नाम आ रहा सामने। अगर जांच ईमानदारी से हुई, तो बड़ा रैकेट होगा बेनकाब।
टिप्पणियाँ