नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 14 को उज्जैन में

 


देवास। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्की खत्री के जन्मदिन के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 14 मार्च को उज्जैन में किया जा रहा है। शिविर के आयोजक एवं अभियान के उज्जैन जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सामुदायिक आंबेडकर भवन किशनपुरा गली नं. 1 लक्ष्मी नगर के पास उज्जैन में किया गया है। नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील संतोष शर्मा, गोपाल बागरवाल, मनोहर परमार, दिलीप चौधरी, जगदीश देवड़ा, ओम लाहोरी, अर्जुन वर्मा, परमानंद वर्मा, गोपाल वर्मा, महेश वर्मा, संतोष भाटी, महेश परमार, सचिन वर्मा, राजेश परमार आदि ने की है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें