धुनी संस्थान में 20 लाख रू की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल निर्माण का भूमिपूजन

में धुनी स्थान को देखकर अभिभूत हूँ -सांसद

यह तपोभूमि है बगैर उनकी मर्जी के यहां कुछ करना संभव नही, हम सब भाग्यशाली है-विधायक

देवास। श्री सद्गुरू योगेंद्र शीलनाथ जी महाराज की प्रसिद्धि आज पूरे भारत वर्ष में है।गुरुमहाराज के कई साधना के स्थल रहे है जिसमे से देवास भी एक है,इस स्थल/स्थान को शीलनाथ धुनी संस्थान के नाम से भी जाना जाता है। संस्थान परिसर मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर निगम द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवॉल के निर्माण का भूमिपूजन विधायक गायत्री राजे पवार एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि सद्गुरू शीलनाथ जी महाराज की यह तपोभूमि है और बगैर उनकी मर्जी के यहां कुछ करना संभव नही, हम सब भाग्यशाली है कि हमें यहॉ पर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि स्व.महाराज तुकोजीराव पवार ने यहां पर लाखों रूपये की लागत से परिसर मे निर्माण कार्य करवाया था। उन्होंने धुनी संस्थान के सभी सदस्यो को उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासो के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य मे सांसद निधी एवं विधायक निधी से प्राप्त राशी से निर्माण कार्य होने जा रहा है यदि कार्य मे राशि की कमी होती है तो विधायक निधी से अतिरिक्त राशि दी जाकर कार्य पूर्ण करवाया जावेगा। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि मैं इस स्थान को देखकर अभिभूत हुं और समिती के सदस्यो ने जो मुझे अवसर दिया उसके लिये भी मैं उनका आभारी हुं। संस्थान की प्रसिद्धि के बारे मे मैने बहुत कुछ सुना है और इस क्षेत्र का सांसद होने के नाते मेरा भी कर्तव्य और दायित्व है कि मै ऐसे संस्थानो के लिए अपनी सेवाऐं प्रदान करूं मै आज अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हुं। पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, शरद पाचुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण संस्थान मे ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत भल्ला ने दिया। कार्यक्रम मे भूपेन्द्र गुरूजी,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर,दुर्गेश अग्रवाल,ओम जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत यादव ने किया एवं आभार भगवानसिह चावड़ा ने माना।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें