मध्यप्रदेश में चल निकला मामा का बुलडोजर
![]() |
पोस्टर/होर्डिंग जो प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है |
बुलडोजर मामा मिला नया नाम
भोपाल।उत्तरप्रदेश में बुलडोजर बाबा की सफलता के बाद मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा की चर्चा जोरों पर है।भोपाल की हुजूर सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अपने घर के बाहर होर्डिंग लगवाया दिया जिसमें लिखा है कि बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मैं अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो के घर ढहा दीए गए है। उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा में शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा था कि योगी जी का बुलडोजर अपराधियो का हिसाब करेगा।पोस्टर/होर्डिंग लगने से 48 घंटे पहले श्योपुर में नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोहसिन, रियाज और शाहबाज के घर ढहा दिये गए । सिवनी में कॉलेज छात्रा के साथ रेप के आरोपी हरिराम वर्मा, राहुल वर्मा, विकास सिंह, निरपत वर्मा,वीरेन्द्र वर्मा के घर ढहाये गए।रायसेन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद गोली लगने से एक शख्स की मौत हुई, 30 से ज्यादा घायल हुए। अब आरोपियों के घर ढहा दिये गये तो वहीं पोस्टर लगने के अगले दिन शहडोल में सामूहिक बलात्कार के आरोपी अब्दुल शादाब के घर पर बुलडोजर चला लेकिन दो और आरोपियों राजेश और सोनू जार्ज के घर नहीं तो वहीं जावरा में अपहरण के आरोपी भूरू, जहरउद्दीन और उमर खां के निर्माण को तोड़ा गया। वही विपक्ष द्वारा इस कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए अन्य कई आरोप लगाए जा रहे है।इस पोस्टर ने मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुवात कर दी है।
टिप्पणियाँ