होली के अवसर पर कलात्मक रंगोली प्रदर्शनी
युवा शहीद भगतसिंह क्लब का आयोजन
देवास। युवा शहीद भगतसिंह क्लब के संयोजक अशोक कहार ने बताया कि रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर चित्रकार मनोज पवार की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कलात्मक रंगोली प्रदर्शनी 17 एवं 18 मार्च को शालिनी रोड स्वर्णकार धर्मशाला के सामने जो कि राष्ट्रीय एवं सामाजिक तथा धार्मिक विषयों पर आधारित है, इस वर्ष कलाकार मनोज पवार ने रंगोली प्रदर्शनी में विमान दुर्घटना में शहीद हुए भारत देश के गौरव सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत को समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसी प्रकार आवाज की जादूगर रही स्वर कोकिला स्व. लता मंगेश्कर का व्यक्ति चित्र बनाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अन्य विषयों में गौरा संग शिव की होली, प्रभु कीर्तन, दृष्यचित्रण, लावण्या, रंग खेलता बालक, बालहट, युवती, महाराष्ट्रियन परिधान(साड़ी) की कलात्मक रंगोलियों का चित्रण किया गया है। संस्था देवास ने सभी कला प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि आप सपरिवार पधार कर आयोजन को सफल बनाएं। प्रदर्शनी का समय सायंकाल 6 बजे से रहेेगा।
टिप्पणियाँ