ट्राफी पाकर खिलखिला उठे बच्चों के चेहरे
देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए विषम परिस्थितियों में रहकर अच्छी शिक्षा देने वाले स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित कर ट्रॉफी ऑफ द ईयर से सम्मानित करती हैं। इसी कड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय आवासनगर देवास के विद्यार्थियों को एलआईसी की ट्राफी ऑफ द ईयर का वितरण शाखा प्रबंधक सुभाष पाठक, बीमा अभिकर्ता जितेन्द्र जायसवाल ,विद्यालय के शिक्षक संदीप बघेल, राजेश चावड़ा, श्रीमती शबाना खान, जनशिक्षक आशीष कनासिया और नरेंद्र नरवरिया की उपस्तिथि में हुआ। ट्राफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।सुभाष पाठक और जितेंद्र जायसवाल ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और सफलता के टिप्स दिए।
टिप्पणियाँ