सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव व शिवमहापुराण कथा का समापन

9 मार्च से देपालपुर में होगी कथा

देवास/सीहोर।अंतरराष्ट्रीय भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के श्रीमुख से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव  अंर्तगत शिवमहापुराण कथा का आज समापन हुआ।चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर धाम पर यह कथा आयोजित की जा रही थी।कथा सुनने पहले ही दिन लगभग 4 लाख से ऊपर श्रद्धालु कथा स्थान पर पहुँचे थे। जिसके चलते इंदौर-भोपाल हाइवे पर करीब 30 किमी का लंबा जाम लग गया था,जो कथा एक से चार बजे तक होना थी, उसे साढ़े 11 बजे शुरू कर 2 बजे समापन कर दिया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक होकर श्रद्धालुओं से क्षमा मांगत हुए कथा को विराम देते हुए लोगों से घर जाने की अपील की। उन्होंने खेद जाताया कि देश के कोने-कोन से आए श्रद्धालुओं के लिए मैं व्यवस्था नहीं कर पाया। इसके लिए मुझे क्षमा करे।

पंडित जी के भावुक रूप के बाद जैसे पूरा प्रदेश का वातावरण ही बदल गया था।इसे राजनीति मुद्दा बनाने का प्रयास किया गया,वही दूसरी और सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल होने लगी थी।इसी बीच सब बातों को विराम देते हुए पंडित जी ने कथा को राजनीति रूप ना देने का निवेदन तक कर दिया था। हालांकि पंडित जी के कथा स्थल पर नही आने के निवेदन के बाद भी श्रद्धालुओं का कथा स्थल पर पहुँचना जारी रहा।

आस्था और श्रद्धा ने पूरे भारत मे एक इतिहास रचा

कथा में आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा पड़ा था।श्रद्धालुओं की इस संख्या को गिन पाना मुश्किल सा था। कथा के सातवें दिन समापन अवसर पर भी श्रद्धालुओ का कथा स्थल तक जाने का सिलसिला जारी रहा।प्रथम दिन से कथा के अंतिम दिन तक जिला प्रशासन व्यवस्था में जुटा रहा।साथ ही संघ के स्वयंसेवक सहित कई सामाजिक संस्थाएं भी कथा स्थल पर अपनी सेवाएं दे रही थी। 

रुद्राक्ष महोत्सव अंतर्गत 11 लाख रुद्राक्ष का वितरण होना था।लेकिन असंख्य भक्तों के कथा स्थल पर पहुँचने के चलते इस वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था जिसे अब  योजनाबद्ध रूप से अगले 6 माह तक वितरण किया जाएगा ।

9 मार्च से देपालपुर में होगी कथा

इंदौर के देपालपुर के श्री चौबीस अवतार मंदिर में 9 मार्च से प्रारंभ होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा को लेकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा चुकी है।ढाई लाख वर्गफीट का पंडाल तैयार किया गया है जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई तो बाहर की तरफ एलईडी लगाई जा रही है ताकि 50 हजार लोग ओर देख सकें। इतनी संख्या में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह व पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अपनी टीम को काम पर जुटा दिया ताकि आव्यवस्था न फैले। एसडीएम रवि कुमार सिंह लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं तो पुलिस के अधिकारियों ने आने जाने वाले मार्गों का चार्ट तैयार कर लिया।बताया जा रहा है कि कथा में मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री,राज्यमंत्री कथा सुनने आ सकते है ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें