देवास की टीना राठौर का नेशनल वुमन्स बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में चयन
देवास। बॉडी बिल्डिंग एसो. के अध्यक्ष खुमान सिंह बेस ने बताया कि नेशनल वुमन्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देवास से टीना राठौर का चयन हुआ है। यह चैंपियनशिप इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन मुंबई के तत्वाधान में सिक्किम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा 11वीं फेडरेशन कप मेंस बॉडी बिल्डिंग और 14वीं सीनियर वुमन्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। उक्त प्रतियोगिता 11 से 13 मार्च 2022 के बीच संपन्न होगी। टीना राठौर के चयन पर देवास बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के अकबर शेख(अज्जू), चंद्रपाल सिंह सोलंकी सिंह (छोटू), चेतन राठौड़, वीरेंद्र ठाकुर, मनदीप सिंह पवार,राहुल गोलियां, योगेंद्र कुमार सोनी,अभिजीत सिंह बेस, खालिक शेख, जीशान शेख, जितेंद्र राठौड़,अश्विन जोशी, अमित दरबार सहित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ