मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सुरक्षा का दायित्व महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सुरक्षा का दायित्व महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला। महिला दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की कारकेट प्रभारी एसीपी कोतवाली सुश्री बिट्टू शर्मा हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का वाहन चलाने की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक श्रीमती इरशाद अली ने संभाली है। आज वीआईपी शैडो की जिम्मेदारी मिसरोद थाने की सब-इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी संभाल रही हैं। इसके साथ ही पायलट गाड़ी का चालन इंस्पेक्टर रेनू मुराद द्वारा किया गया।
सब इंस्पेक्टर गौसिया सिद्दीकी, सब इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा सहित कुल 27 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री श्री चौहान की सुरक्षा में तैनात रहीं।
टिप्पणियाँ