गेहूं चोर गिरोह धराया,14 लाख की चोरी का पर्दाफाश



गेहूं चोर गिरोह धराया,14 लाख की चोरी का पर्दाफाश

देवास- देवास जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 20.06.2025 की रात्री मे फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वेयरहाउस का ताला तोड़कर वेयरहाउस मे रखे 57 बोरी गेहूँ पिकअप मे भरकर चोरी कर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस पर अपराध क्रमांक 637/2025 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर)  संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये । तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01.सालगराम पिता मनोहर सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास 02.शांतिलाल पिता मनोहर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास 03.सुनील पिता रामप्रसाद मंसौरे उम्र 3 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया । पूछताछ के दौरान थाना बैंक नोट प्रेस के अप क्रमांक 637/2025 धारा 25 धारा 331(4),305(ए) BNS मे चोरी गया मश्रुका को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी:-
01.सालगराम पिता मनोहर सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास
02. शांतिलाल पिता मनोहर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास
03. सुनील पिता रामप्रसाद मंसौरे उम्र 3 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास

जप्त मश्रुकाः- 57 बोरी कीमती 1,52,000 रुपए एवं 02 पिकअप वाहन कीमती करीबन 12,50,000 रुपए कुल मश्रुका कीमती करीब 14,02,000/- रूपये का किया जप्त ।

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी, उनि गोपाल चौधरी,सउनि हितेन्द्र चंद्रवंशी,ईश्वर मंडलोई,प्रआर हिमांशु,आर शंकर डोडियार,संदीप यादव,ओम प्रकाश जाट,दीपक,सैनिक भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें