गौ माताओं को कराया भोजन,गौशाला में सहयोग करने की अपील
सेनजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण,किया पूजन
देवास। सेन युवा संगठन ने रविवार को संगठन संरक्षक एवं पूर्व पार्षद मनीष सेन का जन्मदिन शंकरगढ़ पहाड़ी स्थित गौशाला पर गौ माताओं का पूजन-अर्चन व गौ माता को भोजन करा कर मनाया । संगठन नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा (जितेन्द्र) ने बताया कि सर्वप्रथम संगठन के सदस्यों ने गौमाता का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात गौशाला में मौजूद 200 गायों के भोजन के लिए करीबन 1 टन चारे की व्यवस्था की गई। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से गौशाला में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। गौशाला के कार्यक्रम पश्चात सभी संगठन के कार्यकर्ता सिविल लाईन स्थित संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा के यहां पहुंचे। जहां सभी ने महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया श्री सेन का स्वागत किया । इस अवसर पर सेन समाज अध्यक्ष महेश बोड़ाना, प्रेस क्लब सचिव एवं अभिभाषक चेतन राठौड़, संगठन जिलाध्यक्ष जीतु चौहान, मनोज गर्ग, राजू पहलवान पहाडिय़ा, नीरज वर्मा, जगदीश गोयल, जीतु राठौड़, अभिषेक वर्मा, गौशाला व्यवस्थापक बसंत वर्मा, संतोश वर्मा, दीपक वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, गौरव श्रीवास, विक्की सेन, राहुल वैष्णव, रोहित डोरिया, अनिल वर्मा, माखन गोयल, विजय यादव, राहुल श्रीवास, नीलेश श्रीवास, संतोष वर्मा, दीपक परमार, गोपाल वर्मा, नीलेश सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन व अन्य नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ