कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को हुए एक वर्ष
टीकाकरण आंकड़े काफी संतोषजनक
कोरोना वायरस संक्रमण का दुनियाभर में अब भी कहर जारी है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए भारत में 16 जनवरी 2021 को सबसे बड़े टीकाकरण अभियान ( कोरोना वैक्सीनशन ) की शुरुआत की गई थी। आज इस अभियान को पूरे एक वर्ष हो गए हैं। इस एक साल की अवधि के आंकड़े पर नजर डाले तो यह काफी सुखद हैं।भारत में अब तक 156 करोड़ (1,56,37,32,297) से भी अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
65 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज
आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में महिलाओं को 76 करोड़ (76,11,64,993) से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई हैं। जबकि देश में 65 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। यह 70 फीसदी से अधिक युवा आबादी है।
नए साल की शुरुवात से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी लगना शुरू हुई वैक्सीन
भारत में नए साल के मौके पर 15 से 18 साल तक के किशोरों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो चुकी है। 1 जनवरी से इन किशोरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था और 3 जनवरी से इन्हें कोरोना वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से से देश में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी प्रीकॉशन डोज के रूप में बूस्टर डोज लगनी शुरू हो चुकी है।
देश के टीकाकरण आंकड़ों पर एक नजर
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केंद्रों में 99 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।
आदिवासी जिलों में 11.50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।
ट्रांसजेंडर आबादी को 3 लाख 69 हजार से अधिक टीके की डोज लगाई गई हैं।
जिन लोगों के पास पहचान पत्र नहीं थे, उन्हें भी 67.41 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है ।
जेल में टीकाकरण सत्र के दौरान कैदियों को 6 लाख से अधिक टीके की डोज दी गईं हैं।
नियर टू होम कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स के दौरान 40 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी गईं. अब तक 3968724 सत्र एनएचसीवीसी के रूप में आयोजित किए जा चुके हैं. जिनमें 40,41,46,093 खुराकें दी जा चुकी हैं।
15-17 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक बच्चों को कार्यक्रम शुरू होने के 10 दिनों के भीतर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिल गई है।अब तक 15-17 आयु वर्ग के बच्चों को 3,31,02,911 डोज दी जा चुकी हैं।
मध्यप्रदेश के आंकड़े
मध्यप्रदेश में नागरिकों को 10,73,36,120 से अधिक लगा प्रथम, द्वितीय व प्रिकॉशन डोज।
टिप्पणियाँ