गौ माताओं को कराया स्नेहभोज
देवास।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम टोंककला मे माँ शक्ति मित्रमंडल द्वारा गौ माताओं के लिए स्नेह भोजन का विशेष व अनूठा आयोजन रखा गया। आयोजक बसंतसिंह राजपूत ने बताया कि गौ सेवा,गौ रक्षा व देश सेवा के जज्बे के साथ इस आयोजन को किया गया।गौ माताओं को भोजन में चापड़,पशु आहार ,पोहा चुरी, खल ओर गुड़,बाजरा आदि खिलाया गया।
टिप्पणियाँ