बालिकाओं ने रग्बी में जीते पदक
देवास। मोती बंगला स्थित ओरायन एकेडमी की स्पोट्स प्रभारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि देवास खेल महोत्सव प्रथम जिला ओलंपिक खेल 2021 तुकोजीराव पवार इंडस्ट्रीज खेल परिसर इंदौर रोड पर संपन्न हुआ। रग्बी में विद्यालय की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवांवित किया। टीम में कप्तान यश्विनी जांगीड, उपकप्तान सोनाक्षी कुण्डु, साक्षी झाला, मितीका भंवर, तिथी कर्णिक ने उत्तम प्रदर्शन किया। वहीं बालक वर्ग में कप्तान विजय बागवान, गर्व पारखे, प्रकुंज सोलंकी, डेविस तलरेजा, विक्की बागवान ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय संचालिका राधा श्रीवास्तव, विद्यालय कोआर्डिनेटर संगीता विलेकर एवं विद्यालय स्टाफ ने खिलाडियो को बधाई दी।
टिप्पणियाँ