नगर निगम द्वारा चालानी कार्यवाही,अमानक पॉलीथिन पाई जाने पर व्यवसायियों पर कार्यवाही
देवास। एक बार फिर निगम द्वारा अमानक पॉलीथिन को जब्त कर चालानी कार्यवाही की गयी है। आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन मे स्वास्थ्य अधिकारी केलकर द्वारा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले व्यवसायियों पर निगम की टीम द्वारा पंचनामा व चालानी कार्यवाही की गयी है। तहसील चौराह पर स्थित श्रीकृष्णा मिल्क र्पाइंट से लगभग 40 किलो अमानक पॉलीथिन जप्त कर पंचनामा बनाया गया। टीम द्वारा तहसील चौराहा से नावेल्टी चौराहा तथा सैफी मार्ग पर विभिन्न व्यवसायियों से सर्च अभियान के तहत लगभग 20 किलो अमानक पॉलीथिन जप्त की जाकर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड द्वारा 4650 रु की चालानी कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य निरीक्षक पथरोड द्वारा मक्सी रोड पर बिना लायसेंस दवाई विक्रेता पर 1500 रु की चालानी कार्यवाही की गई।
आयुक्त ने की अपील
आयुक्त ने शहर के व्यवसायियों से अपील की है कि वे अमानक पॉलीथिन का उपयोग नही करें तथा कपडे व जूट से बनी थेली का उपयोग करे एवं आने वाले ग्राहको को भी कपडे की थेली लाने हेतु प्रेरित करें।
टिप्पणियाँ