परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव को दूर करने हेतु ,विद्यार्थी(हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी)हेल्पलाइन सेवा
अवकाश दिवसों में भी सेवाएं जारी रहेगी
भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल(म.प्र) द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के दौरान तथा परीक्षा परिणामों के पूर्व एवं परीक्षा परिणामों के पश्चात होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं के द्वारा परामर्श प्रदान किया जा रहा है।विद्यार्थी हेल्पलाइन सेवा के टोल फ्री क्रमांक- 1800 233 0175 पर कॉल कर परामर्श प्राप्त का सकते हैं।हेल्पलाइन सेवा दिनांक 1 जनवरी 2022 से प्रतिदिन प्रातः 8 से रात्रि 8 तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी।
टिप्पणियाँ