देवी देवताओं के चित्र वस्तुओं के पैकेट पर छापकर बेचना बन्द करे,यह हिन्दू समाज का अपमान है
अभिभाषक व्यास ने भेजा नोटिस
देवास। हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के फोटो को कुछ कंपनी अपने प्रोडेक्ट के पैकेट पर छापती है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती है। उन रोक लगाने एवं उचित कार्यवाही को लेकर अभिभाषक देवेंद्र सिंह व्यास ने मप्र के गृहमंत्री एवं देवास पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजा है।
धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें
व्यास ने बताया कि चंदन की डब्बी,कपूर,धूपबत्ती, अगरबत्ती और अन्य वस्तुओं के पैकेट पर भगवानों के चित्र छापना और बेचना नहीं चाहिए। मकसद भले ही कुछ भी हो लेकिन इससे धार्मिक भावनाओं का अपमान होता है।मेरे द्वारा मुबंई में ओरिएंटल एरोमेटिकस लिमिटेड कंपनी कपूर का निर्माण कर उसकी पैकिंग कर विक्रय किया जाता है। उस पैकेट पर माँ सरस्वती जी का फोटो छपा रहता है। उपभोक्ता उस पैकेट का कपूर उपयोग करके फेंक देते है। जिससे वह पैकेट कचरा गाड़ी, नाली, सडक़ सहित लोगों के पैरो में आता है। जिससे हिन्दू धर्म के लोगों धार्मिक भावनाएं आहत होती है। जबकि उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार की वस्तु के पैकेट पर देवी देवताओं के चित्र छापना गैर कानूनी माना गया है, लेकिन कम्पनी द्वारा कानून के प्रावधान के विपरीत कार्य कर रही है।
वैधानिक कार्यवाही की जाए
व्यास ने नोटिस के माध्यम से मांग की है कि उक्त कम्पनी पर धारा 295ए, 153(क) भादवि के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाए एवं उक्त कम्पनी को बंद किया जाए। साथ ही इस प्रकार की कोई अन्य कम्पनी जो देवी देवताओं के चित्र छापती है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही कर रोक लगाई जाए।
15 दिनों में जवाब की उम्मीद
व्यास ने नोटिस की कॉपी संबंधित कम्पनी को भी भेजी है।साथ ही बताया कि नोटिस का जवाब 15 दिन के अंदर प्राप्त हो जाने की उम्मीद है।यदि हमें इसमे संतोषजनक जवाब नही मिलता है और कंपनी इस कार्य को नही रोकती है तो हम रणनीति के तहत आगे अपनी कार्यवाही करेंगे,लेकिन जब तक यह कार्य बन्द नही हो जाता हम प्रयास करते रहेंगे।
टिप्पणियाँ