प्रेस क्लब देवास द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई


जवाहर नगर मुख्य मार्ग का नाम 23 जनवरी मार्ग रखे जाने के साथ जयंती मनाई गई

नेताजी जी की पोशाक में आये बालक कार्तिक ने सबका मन मोह लिया

देवास।तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा... का नारा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्रेस क्लब द्वारा मनाई गई। रविवार 23 जनवरी को क्लब के सदस्यों व पत्रकार साथियों द्वारा जवाहर नगर शासकीय स्कूल परिसर में स्थित नेता जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। नेता जी की पोशाक में आये 3 वर्षीय बालक कार्तिक शरद कौशल ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए मन मोह लिया। इस अवसर प्रेस क्लब संरक्षक विनोद जैन,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया, खूबचंद मनवानी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, कार्य.सदस्य खुमानसिंह बैस, सौरभ सचान, अमित व्यास, मोहन वर्मा, अमित बागलीकर, मयूर व्यास, धर्मेंद्र पिपलोदिया, संगीता राठौर, रघुनंदन समाधिया, अमित शर्मा, राजेश पवार सहित पत्रकार साथी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

जवाहर नगर के प्रमुख मार्ग का नाम 23 जनवरी मार्ग किया गया 

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वी जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। जवाहर नगर सांई मंदिर के पास प्रांगण मे नये रूप मे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कर लोकार्पण रविवार 23 जनवरी को प्रतिमा का पुष्पमाला से सुसज्जित कर देवास सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी द्वारा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, दुर्गेश अग्रवाल, शशिकांत यादव, जूगनू गोस्वामी, संतोष पंचोली,शंभु अग्रवाल,भरत चौधरी, गणेश पटेल,नयन कानूनगो के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि नेताजी की जयंती पर जवाहर नगर के प्रमुख मार्ग का नाम 23 जनवरी मार्ग किया गया है। पूर्व मे नेताजी की प्रतिमा स्कुल प्रांगण मे स्व.श्रीमंत तुकोजीराव पवार विधायक द्वारा स्थापित की गई थी। वार्डवासीयो द्वारा प्रतिमा को नये रूप मे सांई मंदिर के पास स्थित प्रांगण मे स्थापित किये जाने हेतु विधायक  गायत्री राजे पवार से आव्हान करते हुये चर्चा की गई थी। विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा नेताजी की प्रतिमा को नये रूप मे स्थापित करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। प्रतिमा का लोकार्पण किया जाकर सांसद द्वारा विधायक से चर्चा की जाकर वार्डवासियो एवं शहर की जनता के लिये सुभाषचन्द्र बोस गार्डन के विकास के रूप मे सौगात भी दी। इस हेतु सांसद निधी से 10 लाख रूपये की राशि गार्डन विकास मे 23 जनवरी मार्ग मुख्य द्वार ए.सी.पी. से निर्माण एवं बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्य किये जाने हेतु दी गई। गार्डन के सम्पूर्ण विकास मे विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे की ओर से पूर्व महापौर सुभाष शर्मा द्वारा गार्डन विकास कार्य मे लगने वाली अतिरिक्त राशि भी दिये जाने हेतु कहा गया। इस अवसर पर सांसद द्वारा आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप मे भी मनाये जाते हुये सभी रहवासियो की ओर से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को श्रद्धांजली देते हुये उनकी कार्य शेली को एवं देश के प्रति बलिदान का स्मरण करते हुये उनके इतिहास की जानकरी दी। जिलाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने मुख्य मार्ग के समस्त रहवासियो एवं व्यवसाईयो से अपने व्यवसाईक बोर्ड व मकान पते पर 23 जनवरी मार्ग लिखवाये जाने को कहा जिससे सभी आमजन को 23 जनवरी मार्ग का स्मरण रहे। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की टीम तथा श्री सांई मन्दिर समिती सेन्ट्रल ग्राउण्ड जवाहर नगर व संस्था भीम बजरंग के सदस्य सहित रहवासी उपस्थित रहे।

शहर कांग्रेस ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती 

 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और महात्मा गांधी के विचार भीन्न थे। महात्मा गांधी जहां उदारवादी थे वही सुभाष चंद्र बोस जोशीले थे लेकिन वे जानते थे कि उनका और महात्मा गांधी का एक ही मकसद है देश की आजादी और इसी के लिए दोनों ने संघर्ष किया । बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज देश की कुछ सांप्रदायिक शक्तियां हमारे इन महापुरुषों को हमसे अलग करना चाहती हैं जबकि उन्होंने कांग्रेस विचारधारा के साथ देश को एक माला में पिरो कर सबको साथ लेकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी ने शहर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र  बोस की जयंती के अवसर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहे, स्वतंत्रता के आंदोलन के दौरान उन्होंने नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इस नारे ने देश के लोगों में उत्साह भर दिया देश के कई युवाओं ने उनकी बनाई आजाद हिंद फौज में भाग लिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया वहीं उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।आज के दिन हमें नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश प्रेम और देश के प्रति समर्पण उनके जैसा होना चाहिए जिन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक देश की आजादी के लिए संघर्ष किया यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। अजित भल्ला,चंद्रपाल सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने माना । इस अवसर पर कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें