सेन समाज में आक्रोश की लहर,जावेद हबीब के खिलाफ एकजुट हुआ समाज
तहसीलदार व कोतवाली थाने पर ज्ञापन सौंप,कार्यवाही की गयी मांग
देवास। विगत दिनों हेयर स्टाइलिस जावेद हबीब द्वारा एक कार्यक्रम में महिला के बाले पर थूक कर कटिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही संपूर्ण सेन समाज में आक्रोश की लहर देखी जा रही है।पूरे प्रदेश सहित कई राज्यो में विरोध की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसी के चलते शनिवार को देवास में सेन युवा संगठन व भारतीय सेन समाज द्वारा पूर्व पार्षद मनीष सेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपकर जावेद हबीब पर कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए कृत्य से सेन समाज की भावनाएं आहत हुई व सेवा कार्य को बदनाम किया गया है, इसीलिए जावेद हबीब पर उचित कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने तथा जावेद जबीब के सेंटरों को बंद करने की मांग की गई। इस अवसर पर भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, सेन युवा संगठन नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, मनोज पंवार, अरुण परमार, जीतू राठौड़, कमलेश श्रीवास, हरीश श्रीवास, संतोष वर्मा, अनिल वर्मा, बसंत वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रवीण वर्मा, मनोज वर्मा, हेमू वर्मा, पीयुष वर्मा आदि उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन सेन युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतू चौहान ने किया।
टिप्पणियाँ