अयोग्य घोषित हुई केपी कॉलेज की एल्युमिनी समिति,भंग किया गया
देवास।शासकीय श्री कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय(केपी कालेज)जो अब “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स” के नाम से जाना जाता है उसी कालेज की एल्युमिनी समिति को अयोग्य घोषित करते हुए भंग कर दिया गया है।
कालेज के पूर्व छात्रों को सम्मिलित कर यह समिति बनानी गयी थी। इसे बनाने को लेकर शासन से नियमावली भी प्राप्त हुई थी। बताया जा रहा है नियमों को ताक पर रख कर यह समिति बनाई गई थी।इतना ही नही समिति द्वारा एक सम्मेलन तक किया गया था जिसमे बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गयी थी।
सूत्र बताते है कि इसकी शिकायत बड़े स्तर पर की गई,शिकायत कर्ता ने बताया कि इस समिति को निजी स्वार्थ पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया था कियौ की इसमे कई करोड़ राशि प्राप्त होने वाली थी।नियमों को ताक पर रख कर सम्मेलन कर गरीब विद्यार्थियों से प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया गया।
अब जब शिकायत प्राप्त हुई तो जांच हुई उक्त शिकायत की जांच करने पर यह पाया कि, समिति का गठन शासन के नियम विरूद्ध हुआ है। इस संदर्भ में महाविद्यालय की एल्युमिनी समिति तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गयी है।
जारी हुए आदेश-
टिप्पणियाँ