ज्ञान सागर इंटरनेशनल ने इंटरस्कूल गायन प्रतियोगिता में अर्जित किया पहला स्थान
देवास।ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल देवास ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए देवास सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित इंटरस्कूल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया, लेकिन ज्ञान सागर इंटरनेशनल की टीम ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
ज्ञान सागर इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने अपनी सधी हुई आवाज़ और सुरों के सटीक समन्वय से निर्णायकों को प्रभावित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत ने पूरे सभागार में भावनाओं की लहर पैदा कर दी।विद्यालय ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
ज्ञान सागर इंटरनेशनल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। इस सफलता ने विद्यालय की प्रतिष्ठा को और भी ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है और यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ