कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित
देवास। कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश कुमारी सरिता वाधवानी की सेवानिवृत्ति पर जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा संघ के सभा कक्ष में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से अभिभाषक संघ के पदाधिकारी सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित थे। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त हुई प्रधान न्यायाधीश कुमारी वाधवानी का समारोह में पुष्पगुच्छ एवं मां चामुण्डा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। संघ अध्यक्ष ने कहा कि कुमारी वाधवानी ने अपने कार्यकाल को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ पूरा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया। सेवानिवृत्त कुमारी वाधवानी ने कहा कि मैं जब भी देवास से होते हुए गुजरती थी तो मेरी नजर माता टेकरी पहाडी पर पडती थी। मैं इंदौर, उज्जैन, शिर्डी या कहीं भी जाऊ, लेकिन मैं यह सोचती थी कि आज नही तो कल माता टेकरी दर्शन के लिए जरूर आऊंगी। लेकिन मैं आ ही नही पाई। फिर मेरा स्थानांतरण खातेगांव में हुआ तो मैं माता के दरबार दर्शन करने पहुंची। माता रानी का ऐसा आशीर्वाद रहा कि माता ने मुझे देवास न्यायालय में सेवा देने का मौका दिया। लगभग खातेगांव और देवास का कार्यकाल मेरे लिए स्वर्णिम रहा। समारोह में उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, सचिव अतुल कुमार पंड्या, सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला सहित बडी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता हेमंत शर्मा ने किया आभार संघ उपाध्यक्ष पंकज पंड्या ने माना।
टिप्पणियाँ