दो बेटियों का काल बना कलयुगी पिता
पत्नी,सास व बेटियों पर किया धारदार हथियार से हमला
देवास। जिले के खातेगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धायली में शनिवार रात्रि एक शराबी कलयुगी पिता ने अपनी पत्नी(अनसुईया)के मायके में रहने से नाराज होकर पत्नी और दो छोटी बेटियों(प्रियांशी ओर दिव्यांशी)व सास(रामभरोसी बाई)पर धारदार हथियार(बक्का)से हमला कर दिया। हमले में चारों को गंभीर चोट आई है,प्राथमिक उपचार के लिए खातेगांव शासकीय अस्पताल में ले जाया गया।जहाँ से हालत गम्भीर देखते हुए इंदौर रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 109,296,118(1).332(ख) 351(3) के अन्तर्गत अपराध दर्ज किया।
खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट ने बताया गया आरोपी की सास ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी का विवाह जन्जालखेडी निवासी विजेश पिता राधेश्याम कड़ोलिया से हुआ था। दामाद इंदौर में मजदूरी करता है और बेटी भी साथ रहती थी,दामाद शराब पीकर बेटी से मारपीट करता था, इसी कारण बेटी ओर उसकी दोनों बेटियों को हम अपने घर लेकर आग गए थे,पिछले कुछ महीनों से वह हमारे साथ ही रह रहे थी।पुलिस को घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की दामाद ने घर आकर विवाद किया और फिर हम पर हमला कर दिया परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से हमने जान बचाई है।वही आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ