नेशनल पावर लिफ्टिंग,डॉक्टर कुलकर्णी बने चैंपियन
देवास। इंदौर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन व मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर में नेशनल मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राज्यों के कई मास्टर खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप में 60 से 70 वर्ष उम्र के 105 केजी वजन समूह में देवास के मास्टर खिलाड़ी डॉ प्रसन्ना कुलकर्णी ने 6 गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने वजन समूह में नेशनल चैंपियन बनकर देवास का नाम रोशन किया। डॉ कुलकर्णी की उपलब्धि पर देवास पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, मार्गदर्शक खालिक शेख चाचा, हाजी अकबर शेख अज्जू व कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख , खुमान सिंह बेस, अजीम शेख विक्की, विजय पहलवान, समीर खान, सरजू बेलिम, साहिल शेख, राहुल कुरैशी, समीर राज शेख व मलिक शेख द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। उक्त जानकारी सचिव सोहेब शेख ने दी।
टिप्पणियाँ