विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने पुलिसकर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र
देवास(चेतन राठौड़)।विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों रक्षा सूत्र बंधे गए।वाहिनी की बहनों ने कोतवाली थाना टीआई दीपक यादव,बीएनपी थाना टीआई अमित सोलंकी व थाने के जवानों को मंगल तिलक कर वैधानिक मंत्र उच्चारण के साथ रक्षा सूत्र बांधे।
मातृशक्ति संयोजिका दुर्गा वाहिनी बबीता कौशल ने बताया कि जिस प्रकार से दिन-रात समाज की सुरक्षा में लगे पुलिस के वीर भाई अपने घर परिवार से दूर रहकर समाज की सुरक्षा करते हैं।ताकि हम हमारे घरों में सुरक्षित त्यौहार मना सके आज उनके बीच जाकर उनको रक्षा सूत्र बांधे।इस अवसर पर थानों के पुलिस जवान,मातृशक्ति जिला संयोजिका दीदी प्रेमलता परमार, हर्षिता प्रजापत,पूजा कौशल वंदिता,बजरंग दल जिला संह सयोजक अभिषेक माली उपस्तिथि रहे।
टिप्पणियाँ