देवास के पत्रकारगण सदैव मेरे दिल मे रहेंगे-आनंद मोहन गुप्ता
देवास प्रेस क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हुए श्री गुप्ता व श्री जीवनानी को दी गयी विदाई
देवास।40 वर्षों से अधिक की शासकीय सेवा में जो प्रेम व सम्मान मुझे देवास के पत्रकारों से मिला वो सदैव मेरे दिल मे रहेगा,में भले ही सेवानिवृत्त होकर जा रहा हु लेकिन आप सभी पत्रकारों से सम्पर्क में रहूंगा,आप जब भी चाहे मुझ से चर्चा कर सकते है।उक्त बातें प्रेस क्लब देवास द्वारा वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री आनंद मोहन गुप्ता ने कही।
श्री गुप्ता का प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शाल,श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ,वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन,आंचलिक पत्रकार संघ,जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों सहित उपस्थित पत्रकारों द्वारा श्री गुप्ता का पुष्प माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा अपने शब्दों से भी श्री गुप्ता के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने की।साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक हेमराज जीवनानी की सेवानिवृत्ति पर उनका भी शाल श्रीफल और पुष्प मामला पहनाकर स्वागत किया गया।
टिप्पणियाँ