देवास ओलंपियाड ऑनलाइन एग्जाम का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न


देवास ओलंपियाड ऑनलाइन एग्जाम का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

देवास।शहर के स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक तर्कशक्ति, उद्यमशीलता, बदलते डिजिटल युग में स्वयं को ढालने हेतु देवास के सफलतम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर प्रोजेक्शन एडटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देवास ओलंपियाड ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन कुछ माह पूर्व किया गया था।

इस परीक्षा में बीसीजी विद्यालय के छात्र आरव जैन ने 1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार जीता,51 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार हिमालय एकेडमी की राजेश्वरी बैस ने और एवरेस्ट स्कूल के नमन चौधरी ने 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार जीता। साथ ही अन्य विजेताओं को 5 लाख तक के पुरस्कार दिये गए । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप प्रख्यात उद्यमी मनोज मूंदड़ा, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख आनंद राजावत और वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिकरवार उपस्थित रहे ।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों में रोजगारपरक क्षमताएँ, नेतृत्व क्षमता और नैतिक गुणों बढ़ाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे बेरोजगारी  की समस्या का जड़ से समाधान किया जा सके। नए उद्यम और कारोबार विकसित हो सके, जिससे भारत 21वीं की महाशक्ति बन सके।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संचालक नगेंद्रसिंह पंवार ने किया और आभार प्रदर्शन पिक्सेलएनएक्स कम्पनी के संचालक हिमांशु मेहता ने किया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें