श्रीराम-हनुमान जन्मोत्सव पर सेवा का संकल्प: 11 वर-वधु ने लिए सात फेरे
श्रीराम-हनुमान जन्मोत्सव पर सेवा का संकल्प: 11 वर-वधु ने लिए सात फेरे
देवास। जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के हाथ पीले कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत कराने जैसा पुनीत कार्य लगातार 25 वर्षों से श्री राम हनुमान सेवा संचालन समिति इटावा कर रही है। यह प्रशंसनीय कार्य है, प्रभु श्री राम एवं हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह पर मंत्री दीपक जोशी ने नवविवाहीत वर-वधु को शुभ आर्शीवाद प्रदान करते हुए हुए कहा कि आप बड़े शौभाग्यशाली है कि आपका विवाह ईश्वर के दरबार में प्रभु की उपस्थिति में सम्पन्न हो रहा है। श्रीराम मंदिर संस्था नि:शुल्क विवाह के साथ गृहस्थ जीवन प्रारंभ करने हेतु कन्यादान के रूप में भेंट स्वरूप सामग्री प्रदान कर आपके परिवारों के भोजन आदि कि व्यवस्था स्वयं के व्यय पर कर रही है। श्री राम मंदिर समिति बिना आडम्बर के अपने प्रभु का जन्म उत्सव जीवन की नई शुरुआत एवं दो परिवारों को आपस में जोड़ने जैसे रिश्तों के साथ मनाते है। संस्था की इन सेवा को में प्रणाम करता है। शहर के समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल ने विवाह समारोह में शामिल वर-वधु को अपने हाथो से कन्यादान सामग्री प्रदान की। संस्था अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि विवाह समारोह मे 11 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। पं. मधुसूदन पाठक ने वेद मंत्रों के साथ विवाह प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। विवाह अवसर पर भा.ज.पा नेता सुमेर सिंह जादोन, पत्रकार अमित बागलीकर, हेमंत चव्हाण, भेरूसिंह ठाकुर, नीतिन गांगुर्डे, श्रीमती आशा बांगर, दिनेश पाठक, संतोष सिंह चावडा, मुकुल बांगर, कैलाश मामा गेहलोत, रिंकेश राव जाधव, संजय झरबडे, सुमेर सिंह तोमर, राजेन्द्र लाड, राजेश भावसार, राहुल ठाकुर, जितमल प्रजापति, धर्मेन्द्र पांचाल, शहदेव माकोडे ने समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं हजारो की संख्या में दूर-दूर से उपस्थित वर-वधु के परिवारजनों का पुष्प माला से स्वागत किया।
टिप्पणियाँ