पेंचक सिलाट में देवास के खिलाड़ियों का जलवा, राज्य स्तरीय स्पर्धा में करेंगे कलाम
देवास। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप संपन्न हुई।मुख्य अतिथि अबरार अहमद शेख (पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष) के द्वारा टैंडिंग (फाइट) की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में सेनी इवेंट्स टूंगल में भूमिका जैन, सोलो में दिशा रेड्डी, गांडा इवेंट्स में दिशा रेड्डी, जागृति योगी और रेगू इवेंट्स में महिमा पटेल, रौनक चौहान, जैनब खान का स्वर्ण पदक रहा।फाइट में लक्ष्मी मालवीय, जागृति योगी, जैनब, खान, तनीशा सरकार, रौनक चौहान का स्वर्ण पदक कृतिका सेन का रजत पदक रहा। बालक वर्ग में टूंगल में हर्ष जयसवाल, सोलो में मनीष विश्वकर्मा, गांडा इवेंट्स में हर्ष जयसवाल, प्रांजल बुडानिया, रेगु में हर्ष जयसवाल, प्रांजल बुडानिया और ऋषभ जयसवाल का स्वर्ण पदक रहा।
फाइट में हर्ष जयसवाल, प्रांजल बुडानिया,धैर्य पाण्डेय,ऋषभ जयसवाल, मनीष विश्वकर्मा का स्वर्ण पदक रहा। चयनित खिलाड़ी 19 ओर 20 अप्रैल को भोपाल में आयोजित ग्यारहवीं सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विधायक गायत्री राजे पंवार, महाराज विक्रम सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, खेल विभाग से पूर्व खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, प्राचार्य अशोक साहू, जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समाज सेवी प्रमोद डोंगलिया, सहसचिव हितेंद्र दांडे, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव और सभी सीनियर कोच, रैफरी ओर समस्त पदाधिकारी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी।
टिप्पणियाँ