आईपीएल मंच पर देवास का जलवा,गौरव करेंगे सुपर सिक्सेज़ अवॉर्ड प्रदान


आईपीएल मंच पर देवास का जलवा,गौरव करेंगे सुपर सिक्सेज़ अवॉर्ड प्रदान

देवास। 12 अप्रैल को लखनऊ में देवास का नाम गूंजेगा। 12 अप्रैल 2025 को आईपीएल के 18वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। हर मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इनमें से एक प्रमुख पुरस्कार ‘एंजेल वन  सुपर सिक्सेज़ ऑफ द मैच’ है, जो उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने मैच में सबसे अधिक छक्के लगाए हों। इस पुरस्कार को प्रायोजक कंपनी ‘एंजेल वन’ के प्रतिनिधि या कभी-कभी विशेष अतिथि द्वारा प्रदान किया जाता है। यह अवसर देवास से गौरव सेन को मिला है। राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार जगदीश सेन के सुपुत्र गौरव सेन 12 अप्रैल के मैच में ‘एंजेल वन सुपर सिक्सेज़’ अवॉर्ड प्रदान करेंगे। 12 अप्रैल 2025 का मैच न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा, बल्कि देवास के निवासियों के लिए भी विशेष होगा, क्योंकि उनके शहर का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास का गौरव ‘एंजेल वन सुपर सिक्सेज़’ अवॉर्ड प्रदान करेंगे।





टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें