ऑनलाइन गेमिंग ने बना दिया अपराधी, देवास पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर



ऑनलाइन गेमिंग ने बना दिया अपराधी, देवास पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर

देवास- देवास जिले लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये। सीसीटीव्ही कैमरे एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपी आरोपी संदीप पिता कैलाश नारायण उम्र 23 साल निवासी ग्राम राम कमलसरा थाना पचोर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना भोरोसा क्षेत्र में एवं जिला शाजापुर, शुजालपुर, इन्दौर से मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण कर्ज़ मे होने से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के विरुद्ध थाना भौंरासा पर अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जप्तशुदा सामग्री:-07 मोटरसाईकल कुल अनुमानित कीमत ₹ 3,00,000/ का मश्रुका जप्त ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:-

01 . संदीप पिता कैलाश नारायण उम्र 23 साल निवासी ग्राम कमलसरा थाना पचोर जिला राजगढ़।

सराहनीय कार्य :-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे, सउनि रवि वर्मा, संजय तँवर, प्रआर अशोक चौहान, जितेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र सिंह राजपुत, बृजेन्द्र मालवीय, आर उमेश भदौरिया, अरुण रावत, दीपक राजपुत, भूपेन्द्र जादौन, पंकज खत्री, जोजन सिंह दरबार एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें