परशुराम वाटिका में गूंजेगा जयघोष
परशुराम वाटिका में गूंजेगा जयघोष
ब्राह्मण समाज 30 अप्रैल को मनाएगा जन्मोत्सव,4 मई को निकाली जाएगी भव्य परशुराम शौर्य यात्रा
देवास। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पण्डित दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में 30 अप्रेल बुधवार को अक्षय तृतीया पर सभी के आराध्य राजराजेश्वर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। गंगानगर स्थित परशुराम वाटिका में नगर के वरिष्ठ आचार्यों के आचार्यत्व में भगवान परशुराम जी की विशालकाय प्रतिमा का अभिषेक कर हवन पूजन एवं आरती कर मनाया जाएगा। जिसमे ब्राह्मण समाज के सभी लोग उपस्थित रहकर भगवान परशुराम की आराधना करेंगे। समापन के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन रहेगा। महासंघ के समस्त पदाधिकारी ओर वरिष्ठजनों ने सम्पूर्ण सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज से आयोजन में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ देवास द्वारा निकाली जाने वाली परम्परागत शौर्य यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न झांकियों ओर भजनों की प्रस्तुतियों से सुसज्जित होकर 4 मई बुधवार को सायं 5.30 बजे सयाजी द्वार देवास से एमजी रोड, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, घंटाघर, गांजा भांग चौराहा, जनता बैंक चौराहा होते हुए लक्ष्मी नारायण अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी।
टिप्पणियाँ