16 साल से फरार शातिर चोर 'ऑपरेशन हवालात' में हवालात पहुँचा



16 साल से फरार शातिर चोर 'ऑपरेशन हवालात' में हवालात पहुँचा

देवास।थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा 16 वर्ष से फरार शातिर वाहन चोर दिनेश पिता करण सिंह मालवीय उम्र 40 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना भौंरासा देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश । 

वर्ष 2009 में चोरी की गई 07 मोटरसाईकिल दिनेश से हुई थी जप्त,न्यायालय से जमानत उपरांत हुआ था फरार ।

                जिला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । 

                 इसी अनुक्रम में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी दिनेश पिता करण सिंह मालवीय उम्र 40 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना भौंरासा देवास के कब्जे से थाना पलासिया इन्दौर,थाना बलकवाडा जिला खरगोन,थाना सिमरोल,थाना एमआईजी इन्दौर से चोरी गई कुल 07 मोटरसाईकिल जप्त की गई थी जिस पर से  थाना कोतवाली देवास द्वारा इस्तगासा क्रं. 04/2009 धारा 403 भादवि का माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था । आरोपी जमानत के बाद से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगभग 16 वर्ष से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी । 

दिनांक 15.04.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली कि फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को जामगोद फाटा जिला देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय देवास के समक्ष पेश किया ।

उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 05 वर्ष के 165,10 वर्ष के 159,15 वर्ष के 13 एवं 15 वर्ष के अधिक के 12 कुल 349 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 68,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्याम चन्द शर्मा, उनि राकेश नरवरिया,आर सतेन्द्र थाना सोनकच्छ,सायबर सेल से आर योगेश कदम, युवराज सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें